scorecardresearch
Friday, 31 May, 2024
होमदेशमुंबई: रेलवे के लोको पायलट ने जान जोखिम में डालकर फिर से चालू की रुकी हुई ट्रेन

मुंबई: रेलवे के लोको पायलट ने जान जोखिम में डालकर फिर से चालू की रुकी हुई ट्रेन

Text Size:

मुंबई, छह मई (भाषा) मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ सहायक लोको पायलट (एएलपी) ने यहां एक नदी के पुल पर रुकी ट्रेन को अपनी जान जोखिम में डालकर फिर से चालू किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मध्य रेलवे ने बृहस्पतिवार को शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर टिटवाला और खडावली के बीच हुई घटना का एक वीडियो ट्वीट किया और यात्रियों से ट्रेनों में बेवजह अलार्म चेन नहीं खींचने की अपील की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सतीश कुमार को नदी पर बने पुल पर फंसी हुई छपरा जाने वाली गोदान एक्सप्रेस के नीचे जाकर ट्रेन की तकनीकी खामी दूर करते हुए देखा जा सकता है।

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने अलार्म चेन खींच ली और टिटवाला और खडावली के बीच कालू नदी पुल पर ट्रेन रुक गई थी।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments