scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशमानेसर में कूड़े के टीले में भीषण आग लगी, दो की मौत

मानेसर में कूड़े के टीले में भीषण आग लगी, दो की मौत

Text Size:

गुरुग्राम, 26 अप्रैल (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम के मानेसर में कूड़े के टीले में भीषण आग लगने से पास में स्थित कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं तथा दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को 25 एकड़ में फैले एक कबाड़ स्थल में स्थित कूड़े के टीले में आग लग गई। तेज़ हवाओं के कारण आग पास में बनी झुग्गियों तक पहुंच गई।

झुग्गियों में रहने वाले लोग इलाके से कबाड़ इकट्ठा करते थे। इलाके में कबाड़ व्यापारियों के छोटे गोदाम भी हैं।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और रेवाड़ी से 40 से अधिक दमकल गाड़ियों को काम में लगाया गया और उन्हें आग बुझाने में लगभग आठ घंटे लगे।

गुरुग्राम अग्निशमन विभाग के उपनिदेशक गुलशन कालरा ने कहा, “हमने अब तक दो शव बरामद किए हैं जिनमें से एक पुरुष का है और एक महिला का है। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन हम अब भी तलाश कर रहे हैं कि कहीं और शव तो नहीं हैं।”

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि 100 से ज्यादा झुग्गियां जल कर खाक हो गई हैं जबकि कुछ पशुओं की भी जान गई है।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments