scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमहिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला शिक्षक निलंबित

महिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला शिक्षक निलंबित

Text Size:

कन्नौज (उप्र), 10 मई (भाषा) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह के खिलाफ फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि हसेरन ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनियापुर के सहायक अध्यापक विनय राजपूत ने फेसबुक पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संगीता सिंह के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट डाली थी, जिस पर कई शिक्षकों ने टिप्प्णी भी की थी ।

पोस्ट के वायरल होने के बाद बीएसए संगीता सिंह ने स्वत: संज्ञान लेकर शिक्षक विनय राजपूत को निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय डॉ० अविनाश दीक्षित को जिम्मेदारी दी गयी है ।

बीएसए सिंह ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा को भी पत्र लिखा है। पुलिस अधीक्षक वर्मा ने कहा कि पुलिस की सोशल मीडिया सेल के माध्यम से जांच कराई जाएगी।

भाषा सं जफर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments