मुंबई, 17 मई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को राकांपा विधायक की कार की एक बस से टक्कर हो गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रासायनी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह भटन सुरंग के पास हुई, जब दोनों वाहन पुणे से मुंबई की ओर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि राकांपा विधायक संग्राम जगताप (36) एक चालक और दो अन्य के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी कार बस के पिछले हिस्से से जा टकराई।
अधिकारी ने बताया कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि बस चालक ने सड़क पर जारी काम नहीं देखा और अचानक लेन बदल दी, जिससे पीछे आ रही कार टकरा गई।
पुलिस अधीक्षक (रायगढ़) अशोक दुधे ने कहा, ‘‘इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है क्योंकि किसी ने भी पुलिस से संपर्क नहीं किया है।’’
भाषा रंजन पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.