नागपुर, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में दीक्षाभूमि स्मारक परिसर में एक भूमिगत पार्किंग स्थल के निर्माण के खिलाफ सोमवार को संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर के कई अनुयायियों ने प्रदर्शन किया और इस बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करने की कोशिश की।
नागपुर के पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिति के एक सदस्य ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के बीच समिति ने लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य रोक दिया है।
आंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को दीक्षाभूमि पर अपने हजारों अनुयायियों, मुख्य रूप से दलितों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था।
प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि भूमिगत पार्किंग के जारी निर्माण कार्य से दीक्षाभूमि स्मारक को क्षति पहुंच सकती है।
भूमिगत पार्किंग का निर्माण महाराष्ट्र सरकार द्वारा दीक्षाभूमि स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए शुरू की गई परियोजना का हिस्सा है।
भाषा
रवि कांत रवि कांत सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.