उमरिया (मप्र), 25 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में एक मादा बाघ शावक मृत मिली है।
बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक बी एस अन्नेगिरि ने सोमवार को बताया कि बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के धमोखर बफर परिक्षेत्र के बरबसपुर बीट में रविवार दोपहर गश्ती दल को एक मादा बाघ शावक मृत मिली।
उन्होंने कहा कि शावक के सिर, पेट, पीठ एवं कान में गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।
अन्नेगिरि ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि किसी वयस्क नर बाघ के हमले से शावक की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि इस शावक की उम्र सात से आठ माह थी। घटनास्थल से नमूने एकत्र कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा सं रावत शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.