scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशभारत ने दो सिख व्यापारियों की हत्या के दोषियों को पाकिस्तान से दंडित करने को कहा

भारत ने दो सिख व्यापारियों की हत्या के दोषियों को पाकिस्तान से दंडित करने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) भारत ने रविवार को पाकिस्तान से पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो सिख व्यापारियों की हत्या की ईमानदारी से जांच कराने और इस ‘‘निंदनीय’’ घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को लगातार निशाना बनाए जाने पर पाकिस्तान के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। बागची ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि पाकिस्तान सरकार अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा, कल्याण का ख्याल रखेगी।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने दो सिख व्यापारियों सलजीत सिंह (42) और रणजीत सिंह (38) की गोली मारकर हत्या कर दी। बागची ने कहा, ‘‘हमने पेशावर में अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा दो सिख व्यापारियों की निर्मम हत्या की खबर देखी है। अफसोस की बात है कि यह पहला ऐसा मामला या छिटपुट घटना नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि इस चौंकाने वाली और निंदनीय घटना पर भारतीय नागरिक संस्था और सिख समुदाय के विभिन्न वर्गों द्वारा ‘‘गंभीर चिंता’’ व्यक्त की गई है। बागची ने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को लगातार निशाना बनाए जाने पर पाकिस्तान सरकार के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम संबंधित अधिकारियों से मामले की ईमानदारी से जांच करने और इस निंदनीय घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं।’’

पुलिस के अनुसार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों के हमले में दोनों व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गयी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान सरकार अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और कल्याण का ध्यान रखेगी।’’ बागची दो सिख व्यापारियों की हत्या पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments