नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) नीति निर्माता, विभिन्न देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों के प्रतिनिधि, नवप्रवर्तक और कारोबारी नेता अगले महीने यहां होने वाली भारतीय अंतरिक्ष कांग्रेस में भाग लेंगे।
सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन (एसआईए) इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का विषय ‘ब्रिजिंग बाउंड्रीज, ट्रांसफॉर्मिंग टुमॉरो’ है। यह कार्यक्रम 26-28 जून तक आयोजित किया जाएगा और इसमें दुनिया भर से 800 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
एसआईए-इंडिया के अध्यक्ष सुब्बा राव पावुलुरी ने एक बयान में कहा, ‘‘चुनिंदा अंतरिक्ष क्षेत्रों में 100 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने और इनस्पेस द्वारा अंतरिक्ष अनुमति दिशानिर्देशों के अनावरण सहित नीतियों के हालिया उदारीकरण ने वैश्विक सहयोग के लिए व्यापक संभावनाएं और अवसर पैदा किए हैं।’’
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ, इनस्पेस के अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका, ग्लोबल स्पेस ऑपरेशंस एसोसिएशन की महानिदेशक इसाबेल मौरो, लीओलैब्स ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष टेरी वान हरेन, क्वांटम ऑर्बिट आईआईएसटी के सह-संस्थापक और सीईओ बेन मौसा अब्दुलाही दीया सहित अन्य लोगों के आईएसए में भाग लेने की उम्मीद है।
भाषा नेत्रपाल आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.