शिमला, एक मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई ने रविवार को राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता पर ‘खालिस्तान’ का खुलकर समर्थन करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने कुछ साल पहले इसके समर्थन में कई ट्वीट किए थे।
भाजपा के प्रदेश महासचिव त्रिलोक जामवाल ने यहां मीडिया से कहा कि हिमाचल प्रदेश में ‘आप’ के सोशल मीडिया प्रमुख हरप्रीत सिंह बेदी ने 2012 और 2020 में भारत विरोधी और खालिस्तान के समर्थन में कई ट्वीट पोस्ट किये थे।
बेदी के एक अन्य कथित ट्वीट का जिक्र करते हुए जामवाल ने कहा कि उन्होंने उल्लेख किया था कि सिख संविधान के अनुसार खालिस्तान की मांग कर सकते हैं।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बेदी के ट्वीट ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खालिस्तानियों से जुड़े हुए हैं और अलगाववादी समूह उनकी पार्टी का वित्तपोषण कर रहा है।
जामवाल ने दावा किया कि इस मुद्दे को उठाने के बाद, बेदी ने अपना ट्विटर अकाउंट ‘डिलीट’ कर दिया था, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास उन ट्वीट के स्क्रीनशॉट हैं।
संपर्क करने पर ‘आप’ की राज्य इकाई के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पार्टी का विवादास्पद ट्वीट से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उन ट्वीट की सत्यता का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जाएगी।
शर्मा ने कहा कि ट्वीट भी मनगढ़ंत हो सकते हैं क्योंकि ‘‘भाजपा इस तरह के कृत्यों के लिए जानी जाती है।’’
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.