scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशबूंदी में डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते पार्षद रंगे हाथ गिरफ्तार

बूंदी में डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते पार्षद रंगे हाथ गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 24 मई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष टीम ने मंगलवार को बूंदी में एक वार्ड पार्षद को कथित तौर पर 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने जयपुर में बताया कि उनकी विशेष टीम ने नगर परिषद बूंदी के वार्ड एक (बालचंद पाड़ा) के पार्षद रोहित बैरागी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है।

दर्ज शिकायत के मुताबिक उसे मकान का निर्माण कार्य करने देने और परेशान नहीं करने की एवज में आरोपी पार्षद रोहित बैरागी ने रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक पार्षद ने स्वयं के लिये एक लाख रुपये और सभापति नगर परिषद के लिए 50 हजार रुपये यानी कुल डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की जिससे वह परेशान था।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को आरोपी बैरागी को शिकायत कर्ता से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments