scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशबुजुर्ग की पिटाई के आरोप में नाबालिग पकड़ा गया

बुजुर्ग की पिटाई के आरोप में नाबालिग पकड़ा गया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के महरौली इलाके में कहासुनी के बाद एक नाबालिग ने 70 वर्षीय भिखारी की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घायल बुजुर्ग की पहचान मोहम्मद अब्दुल सत्तार खान के तौर पर हुई है जो महरौली में पहलवान ढाबा के निकट एक दरगाह के सामने भीख मांगा करता था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मेरी जयकर ने कहा, “रविवार को सुबह आठ बजकर 58 मिनट पर महरौली थाना को एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि पहलवान ढाबा के निकट दरगाह के सामने एक बुजुर्ग घायल अवस्था में पड़ा है।”

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को खान बेहोशी की हालत में पड़े मिले। उनके चेहरे व सिर पर चोट लगी थी।

डीसीपी ने कहा कि नाबालिग भी वहीं भीख मांगा करता था और उसे पकड़ लिया गया है और भादंवि की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि खान को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से पीड़ित का एक टूटा दांत और आधार कार्ड बरामद किया गया है।

जयकर ने कहा, “पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि बुजुर्ग से उसकी बहस हो गई थी और इस दौरान बुजुर्ग ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इससे नाराज किशोर ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी।”

भाषा

प्रशांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments