scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशबीआरएस के वरिष्ठ नेता रहे केशव राव की कांग्रेस में ‘घर वापसी’

बीआरएस के वरिष्ठ नेता रहे केशव राव की कांग्रेस में ‘घर वापसी’

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के करीबी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ नेता के. केशव राव बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

वह पहले भी कांग्रेस में रह चुके हैं और लंबे समय बाद उन्होंने पार्टी में वापसी की है।

कांग्रेस के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के साथ ही पार्टी प्रदेश प्रभारी दीपा दासमुंशी भी मौजूद थीं।

खरगे ने राव का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उचित घर वापसी। हम वरिष्ठ नेता के. केशव राव जी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि सार्वजनिक सेवा में उनका लंबा अनुभव तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेगा।’’

राव ने हाल ही में बीआरएस से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में वापसी की इच्छा जताई थी।

वह टीआरएस (अब बीआरएस) में शामिल होने से पहले कांग्रेस में ही थे। वह अविभाजित आंध्र प्रदेश में उस समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे जब वाईएस राजशेखर रेड्डी प्रदेश के मुख्यमंत्री होते थे।

राव 2013 में बीआरएस में शामिल हुए और फिर 2014 में तेलंगाना में चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री बने। पार्टी के भीतर उनका कद बढ़ता चला गया और एक समय वह बीआरएस प्रमुख और उनके पुत्र केटी रामाराव के बाद तीसरे सबसे शक्तिशाली नेता माने जाते थे।

वह राज्यसभा में बीआरएस के नेता भी थे।

भाषा हक हक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments