scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशबिहार : जदयू ने पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया

बिहार : जदयू ने पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया

Text Size:

पटना, 11 जुलाई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को बृहस्पतिवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया।

वर्मा कुछ दिन पहले ही जदयू में शामिल हुए थे।

पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मंजूरी दिये जाने के बाद वर्मा की पदोन्नति ‘तत्काल प्रभाव से’ लागू हो गयी।

वर्मा ने 2021 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। 2000 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी वर्मा पार्टी में शामिल होने तक मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सलाहकार और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य के रूप में कार्यरत थे।

भाषा सं अनवर जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments