सिवान, चार जुलाई (भाषा) बिहार के सिवान जिले में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी मां और छोटे भाई की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, घटना के तुरंत बाद अवधेश शाह और उसके बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
सिवान पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया, “घटना बृहस्पतिवार अपराह्न उस समय हुई, जब अवधेश अपने घर पर किसी मामूली बात को लेकर अपनी मां सुशीला देवी और छोटे भाई सूरज से झगड़ रहा था।”
घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलेथा गांव में हुई।
बयान के मुताबिक, “अवधेश का बेटा भी इस झगड़े में शामिल हो गया और अपने पिता का साथ देने लगा। दोनों ने सुशीला देवी और सूरज की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।”
पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.