नोएडा (उप्र), पांच मई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बकाया रुपये जमा नहीं कराने पर एक बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके कार्यालय को सील कर दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि
बिल्डर पर यूपी रेरा का करोड़ों रुपये का बकाया है। उन्होंने बताया कि यूपी रेरा के आदेश के बावजूद बिल्डर ने बकाया रुपये जमा नहीं करवाए जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि कंपनी के नोएडा सेक्टर-10 स्थित दफ्तर पर दादरी के नायब तहसीलदार सचिन पंवार और उनकी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
भाषा सं. धीरज नरेश
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.