scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशफिल्मकार टी रामा राव का 84 वर्ष की उम्र में निधन

फिल्मकार टी रामा राव का 84 वर्ष की उम्र में निधन

Text Size:

चेन्नई/हैदराबाद, 20 अप्रैल (भाषा) मशहूर निर्माता-निर्देशक तातिनेनी रामा राव का बुधवार को चेन्नई में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

राव ने तेलुगु और हिंदी सिनेमा में कई कामयाब फिल्में बनाई हैं और उन्होंने रजनीकांत और अमिताभ बच्चन समेत कई जाने-माने कलाकारों के साथ काम किया।

राव के परिवार के सूत्रों ने बताया कि रामा राव का बुधवार तड़के निधन हो गया। उनका देहांत उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण हुआ।

टी रामा राव के नाम से लोकप्रिय फिल्मकार ने चार दशक लंबे अपने करियर में सामाजिक विषयों पर कामयाब फिल्में बनाई।

उन्होंने 1966 में तेलुगु में ‘नवरात्रि’ बनाई जिसमें ए. नागेश्वर राव और सावित्री मुख्य किरदार में थे। 1977 में उन्होंने कॉमेडी फिल्म ‘यमगोला’ बनाई जिसमें दिग्गज अभिनेता एनटीआर मुख्य भूमिका में थे और यह एक ब्लॉकबस्टर थी।

रामा राव ने 1985 में रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा ‘पचनी कपूरम’ बनाई जिसमें कृष्ण और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थे और इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को याद हैं।

‘बाहुबली,’ ‘आरआरआर’ ‘केजीएफ’ जैसी पूरे देश में चर्चित फिल्मों के दौर से काफी पहले रामा राव हिंदी फिल्म जगत में भी उतने ही कामयाब थे।

उन्होंने अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी अभिनीत ‘अंधा कानून’ के साथ ही ‘एक ही भूल’, ‘जंग’, ‘ बुलंदी’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसी कामयाब फिल्में हिंदी सिनेमा के नाम कीं।

‘खतरों के खिलाड़ी’ में धर्मेंद्र, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और चंकी पांडे थे।

अभिनेता अनुपम खेर ने राव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ”दिग्गज फिल्म निर्माता और प्रिय मित्र श्री टी रामा राव जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ।” उन्होंने कहा, “वह दयालु, दबदबा रखने वाले और बहुत ही मजाकिया स्वभाव के थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं! ओम शांति!।”

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने रामा राव के निधन पर दुख जताया है। देवगन ने ट्वीट किया, ‘फिल्म निर्माता टी रामा राव गारू के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरे पिता और मैं, दोनों उनके साथ निकटता से जुड़े थे।’ उन्होंने रामा राव के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

रामा राव के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।

भाषा

नोमान वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments