नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को, सरकारी पदों के रिक्त होने का मुद्दा उठाया और कहा कि नौकरी पाने के इच्छुक युवा निराश हैं और वे प्रशासनिक अक्षमता की कीमत चुका रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद गांधी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ वर्षों में छात्रों की स्थिति खराब हुई है और उन्हें अपने अधिकारों तथा पढ़ाई के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, “पूरे परिवार की महत्वाकांक्षाओं का बोझ अपने कंधों पर लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों की कहानी पिछले कुछ वर्षों में संघर्ष की लंबी कहानी बन गई है। अब छात्र न केवल ‘पढ़ते’ हैं बल्कि अपने अधिकारों की रक्षा भी करते हैं।”
भाषा यश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.