scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा नेता बंडी संजय कुमार से बात की

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा नेता बंडी संजय कुमार से बात की

Text Size:

हैदराबाद, 15 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार से फोन पर बात की और राज्य में उनकी पदयात्रा के दूसरे चरण की सफलता को लेकर उन्हें बधाई दी।

संजय कुमार ने 14 अप्रैल को अलमपुर से ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ के दूसरे चरण की शुरुआत की थी जिसका समापन शनिवार को शहर के बाहरी हिस्से तुक्कुगुडा में हुआ। पदयात्रा के दूसरे चरण के समापन अवसर पर आयोजित जनसभा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को संबोधित किया था।

प्रदेश भाजपा द्वारा जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने पदयात्रा के दौरान जनता से मिली प्रतिक्रिया के बारे में कुमार से जानकारी मांगी, इस पर उन्होंने मोदी को बताया कि तेलंगाना की जनता में राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के शासन को लेकर गुस्सा है।

बयान के मुताबिक, कुमार ने मोदी को यह भी बताया कि तेलंगाना सरकार केंद्र की कई योजनाओं को लागू नहीं कर रही इसलिए जनता को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा।

उन्होंने मोदी से कहा, ”तेलंगाना के लोग आप जैसा स्वच्छ और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन चाहते हैं।”

भाषा

शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments