कुशीनगर (उत्तर प्रदेश), 16 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे।
नेपाल के लुंबिनी से लौटे प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे और वहां भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा का दर्शन-पूजन किया।
प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर ‘चीवर’ वस्त्र अर्पित किया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी भेंट की।
प्रधानमंत्री मोदी नेपाल स्थित लुंबिनी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीधे कुशीनगर पहुंचे। उनका लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज में भी शामिल होने का कार्यक्रम है।
इस दौरान वह राज्य सरकार के सभी मंत्रियों से मुलाकात भी करेंगे।
भाषा सलीम धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.