scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशपारंपरिक चिकित्सा सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज में मदद दे सकतीं हैं: डब्ल्यूएचओ प्रमुख

पारंपरिक चिकित्सा सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज में मदद दे सकतीं हैं: डब्ल्यूएचओ प्रमुख

Text Size:

जामनगर, 19 अप्रैल (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रस अधानोम गेब्रेयेसस ने मंगलवार को यहां कहा कि पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियां देशों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने के उनके लक्ष्यों में मदद कर सकती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गेब्रेयेसस और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने यहां ‘डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन’ (जीसीटीएम) की आधारशिला रखी।

इस दौरान डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि यह केंद्र पारंपरिक चिकित्सा को मजबूत करने के लिए विज्ञान की शक्ति का उपयोग करने में देशों की मदद करेगा, और इसका पूरा ध्यान साक्ष्य, डेटा, और नवोन्मेष पर होगा।

उन्होंने कहा कि पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियां सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी चिकित्सा सेवाओं तक समान पहुंच में सुधार करके देशों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की ओर बढ़ने में मदद कर सकती हैं।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments