नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तानी अभिनेता ने फिल्म ‘दो पत्ती’ के निर्माताओं पर फिल्म में गायिका रेशमा के एक गाने के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है और कहा कि महान लोक गायिका के गीत को अधिक सम्मान के साथ गाया जाना चाहिए था।
अभिनेत्री काजोल और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होगी। शशांक चतुर्वेदी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है जबकि कनिका ढिल्लन ने इस फिल्म की कहानी लिखी है।
फिल्म ‘दो पत्ती’ में पाकिस्तानी गायिका रेशमा के लोकप्रिय लोकगीत ‘अखियां नू रैहण दे’ को ‘अखियां दे कोल’ के रूप में दोबारा तैयार किया गया है और इस गाने में कृति सेनन नाचती हुई नजर आई हैं।
पाकिस्तानी नाटक ‘घुग्घी’ और ‘मात’ के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्म ‘मॉम’ के लिए मशहूर सिद्दीकी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर गाना ‘अखियां दे कोल’ का एक वीडियो साझा किया।
अभिनेता ने सोमवार को की गई पोस्ट में लिखा, ‘‘किसी की नकल करना ठीक है लेकिन एक महान गायिका के सबसे बेहतरीन लोक गीत के साथ इस तरह खिलवाड़ करना बिल्कुल भी सही नहीं है। कृपया रेशमा जी और उनकी महान विरासत के प्रति थोड़ा सम्मान तो दिखाइए। उनके अत्यंत लोकप्रिय गीत की घटिया नकल की गयी है।’’
यूट्यूब पर साझा हुए गीत ‘अखियां दे कोल’ को तनिष्क बागची ने संगीतबद्ध किया है, जिसके बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। इसे शिल्पा राव ने गाया है और मेलो डी ने रैप किया है।
भाषा
प्रीति नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.