scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा कोविड-19 से पीड़ित, अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा कोविड-19 से पीड़ित, अस्पताल में भर्ती

Text Size:

कोलकाता, 15 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अमित मित्रा (70) का इलाज पृथक गहन चिकित्सा इकाई में किया जा रहा है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘मित्रा को जांच में कोरोना वायरस और ‘इन्फ्लुएंजा’ से संक्रमित पाए जाने के बाद आज दोपहर अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्हें कई अन्य बीमारियां भी हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।’

मित्रा वर्तमान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधान मुख्य सलाहकार हैं और वे कुछ समय से अस्वस्थ हैं।

भाषा

योगेश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments