scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशपलामू में कुयें की जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मछुआरों की मौत

पलामू में कुयें की जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मछुआरों की मौत

Text Size:

मेदिनीनगर, सात मई (भाषा) झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर ग्रामीण थानान्तर्गत भुसही गांव में आज मछली पकड़ने गये दो मछुआरों की कुयें में विषैली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि मछुआरों ने कुयें में मछली पाल रखी थी और उन्हीं मछलियों को पकङने के लिए दोनों आज उसमें गये थे । उन्होंने बताया कि इसमें पहले से जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड भरी हुई थी जिसके चलते दोनों मछुआरे पहले अचेत हो गये और बाद में उनकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि पहले एक मछुआरा पताली सिंह (37) मछली को देखने और उसे पकङने के लिए कुयें में उतरा था लेकिन उसे हिलते-डुलते न देख कर उसका दूसरा साथी रामचंद्र चौधरी (40) भी उसे बचाने के लिये उसमें उतर गया ।

कुमार ने बताया कि इसमें दोनों की मौत हो गयी ।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है ।

भाषा सं इन्दु रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments