scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशपरिसीमन प्रक्रिया गुप्त एजेंडे पर पर्दा डालने का प्रयास : फारूक अब्दुल्ला

परिसीमन प्रक्रिया गुप्त एजेंडे पर पर्दा डालने का प्रयास : फारूक अब्दुल्ला

Text Size:

श्रीनगर, सात मई (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को आरोप लगाया कि परिसीमन प्रक्रिया ”गुप्त एजेंडे” पर पर्दा डालकर ”गुमराह” करने का एक तरीका है और परिसीमन के दौरान किसी भी हद तक की गई ”गड़बड़ी” से जम्मू-कश्मीर के जमीनी हालात में कोई बदलाव नहीं आ सकता।

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में अब्दुल्ला ने कहा, ”परिसीमन प्रक्रिया को लेकर पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है। परिसीमन प्रक्रिया ‘गुप्त एजेंडे’ पर पर्दा डालकर ”गुमराह” करने का एक तरीका है।”

उन्होंने कहा, ”हालांकि, परिसीमन के दौरान किसी भी हद तक की गई ‘गड़बड़ी’ भाजपा और उसके छद्म समूहों को जनता के गुस्से नहीं बचा सकते।”

गौरतलब है कि मार्च 2020 में गठित जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग ने बृहस्पतिवार को अपनी अंतिम रिपोर्ट अधिसूचित करते हुए जम्मू क्षेत्र को छह नई विधानसभा सीटें और कश्मीर घाटी को एक नई विधानसभा सीट देते हुए राजौरी व पुंछ इलाकों को अनंतनाग संसदीय सीट के तहत लाने की सिफारिश की थी।

केंद्र शासित प्रदेश के 90 सदस्यीय सदन में जम्मू मंडल में अब 43 विधानसभा सीटें होंगी जबकि कश्मीर में 47 सीटें होंगी।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments