scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेश‘परियोजना 75’ के तहत छठी और अंतिम पनडुब्बी ‘वगशीर’ का जलावतरण किया गया

‘परियोजना 75’ के तहत छठी और अंतिम पनडुब्बी ‘वगशीर’ का जलावतरण किया गया

Text Size:

मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने बुधवार को आईएनएस ‘वगशीर’ का जलावतरण किया। यह ‘परियोजना 75’ के तहत छठी और अंतिम पनडुब्बी है।

रक्षा सचिव अजय कुमार ने इस पनडुब्बी का जलावतरण किया। इसके बाद, करीब एक साल तक पनडुब्बी के व्यापक कड़े परीक्षण होंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह युद्ध के लिए पूरी तरह से सक्षम हो।

हिंद महासागर में गहरे पानी की समुद्री शिकारी कहलाने वाली सैंडफिश के नाम पर इसका नाम ‘वगशीर’ रखा गया है। ‘परियोजना 75’ के तहत पहली ‘वगशीर’ पनडुब्बी का दिसंबर 1974 में जलावतरण किया गया था और 1997 में इसे सेवा से हटा दिया गया था।

नई पनडुब्बी इसके पुराने संस्करण का नवीनतम रूप है। जहाज/पनडुब्बी के सेवामुक्त होने के बाद नए जहाज/पनडुब्बी को पुराने वाले नाम से ही सेवा में शामिल किया जाता है।

नवंबर 2020 में नौसेना ने ‘परियोजना 75’ के तहत चौथी पनडुब्बी को सेवा में शामिल किया था और पांचवी पनडुब्बी का समुद्र में परीक्षण शुरु हुआ था।

इसके अलवा आईएनएस कलवरी, आईएनएस खंडेरी और आईएनएस कारंग पहले से ही सेवा में हैं।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments