scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशपटियाला हिंसा पर केजरीवाल ने कहा : किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

पटियाला हिंसा पर केजरीवाल ने कहा : किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

Text Size:

सूरत (गुजरात), 30 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब सरकार ने खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान पटियाला में हुई झड़पों और हिंसा पर सख्त कार्रवाई की है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

पटियाला में हिंसा के दौरान खालिस्तान बनाने के समर्थन में नारेबाजी किए जाने पर एक सवाल के जवाब में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने कहा, ‘‘ऐसा कुछ नहीं होने देंगे।’’

केजरीवाल ने शनिवार रात सूरत हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हिंसा या तनाव पैदा करने में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब सरकार ने सुबह से ही कड़ी कार्रवाई की है और पटियाला में शांति कायम की गयी है। पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों।’’

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments