scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशपंजाब कांग्रेस अध्यक्ष वडिंग ने पार्टी के खिलाफ नाराजगी जताने पर जाखड़ की निंदा की

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष वडिंग ने पार्टी के खिलाफ नाराजगी जताने पर जाखड़ की निंदा की

Text Size:

चंडीगढ़, 14 मई (भाषा) कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शनिवार को पार्टी और इसके नेतृत्व के खिलाफ कथित ‘‘ कृतघ्न और अनुचित नाराजगी’ व्यक्त करने पर सुनील जाखड़ की निंदा की।

उल्लेखनीय है कि जाखड़ ने शनिवार को ही कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने अपने इस कदम की घोषणा कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से सभी पार्टी पदों से हटाए जाने के हफ्तों बाद की है।

वडिंग ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ यह जाखड़ की तरफ से दुखद, कुरूप और घृणित कार्य है कि उन्होंने सार्वजनिक मंच पर जाकर ऐसे अविवेकपूर्ण और आधारहीन आरोप पार्टी पर लगाए जिसने उन्हें और उनके परिवार को बहुत कुछ दिया है।’’

वडिंग इस समय उदयपुर में हैं और कांग्रेस के ‘चिंतन शिविर’हिस्सा ले रहे हैं।

पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी और पार्टी नेतृत्व पर ऐसे ‘‘अपमानजनक’’ हमले करने के बजाय उन्हें अपने कृत्यों को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जाखड़ ने यह कदम ऐसे समय उठाया जब पूरा नेतृत्व उदयपुर में तीन दिन के मंथन सत्र में हिस्सा ले रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी इतनी बड़ी, इतनी विशाल और वृहद है और यह जाखड़ साहब से बेहतर कोई नहीं जान सकता। जब वह संसद और विधानसभा का चुनाव हार गए थे, तब उन्हें गुरदासपुर से उपचुनाव में उतारा गया और वह लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। उन्हें पीसीसी अध्यक्ष भी बनाया गया।’’

वडिंग ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया सिर्फ इसलिए उन्होंने ‘‘आत्मघाती हमला’’ उसी पार्टी पर किया जिसने उन्हें और उनके परिवार को इतना कुछ दिया।’’

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments