scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशन्यायिक हिरासत में भेजे गए अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी

न्यायिक हिरासत में भेजे गए अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी

Text Size:

प्रयागराज (उप्र), 16 अप्रैल (भाषा) माफिया राज नेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों को रविवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । एक अधिवक्ता ने इसकी जानकारी दी।

अतीक के अधिवक्ता मनीष खन्ना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गौरतलब है कि शनिवार देर रात लवलेश तिवारी, मोहित ऊर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्य नामक युवकों ने चिकित्सीय परीक्षण कराकर अस्पताल से वापस लाए जा रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भाषा राजेन्द्र सलीम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments