नोएडा (उत्तर प्रदेश), 22 अक्टूबर (भाषा) नोएडा में ‘कंक्रीट मिक्सर मशीन’ का एक हिस्सा टूटकर गिरने से दो दिन पहले घायल हुए श्रमिक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना 20 अक्टूबर को सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के गांव अगाहपुर के पास की है जब नीतीश कुमार (24) अपने अन्य साथियों के साथ ‘कंक्रीट मिक्सर मशीन’ को ले जा रहा था।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मशीन का एक हिस्सा टूटकर कुमार के सिर पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि पहले उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
सिंह ने बताया कि उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि कुमार मूलरूप से बिहार का रहने वाला था और काम के सिलसिले में नोएडा में रहता था।
भाषा सं
मनीषा खारी
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.