नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) नॉर्वे ने नवीकरणीय ऊर्जा और सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई भारत की पहल अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का सदस्य बनने का निर्णय लिया है।
नॉर्वे के भारत स्थित दूतावास की ओर से मंगलवार को बताया गया कि भारत के आधिकारिक दौरे पर आईं नॉर्वे की विदेश मंत्री अन्निकेन हुइटफेल्ट ने इस दौरान आईएसए में नॉर्वे की सदस्यता के बारे में घोषणा की।
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन एक बहुपक्षीय संगठन है जो दुनियाभर में सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है।
बयान में हुइटफेल्ट के हवाले से कहा गया, ‘‘हमें दुनियाभर में हरित परिवर्तन की गति बढ़ानी होगी और इस संदर्भ में सौर सेल का इस्तेमाल अहम होगा। यही वजह है कि नॉर्वे अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन से जुड़ रहा है।’’
उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र में नॉर्वे की कंपनियों, भारत तथा नॉर्वे के बीच शोध और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
भाषा
वैभव पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.