गुरुग्राम, 29 अप्रैल (भाषा) गूगल ने गुरुग्राम साइबर पुलिस के एक नोटिस का संज्ञान लेने के बाद अपने प्ले स्टोर से दो ऐप को हटा दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कि इन ऐप का इस्तेमाल लोगों को धोखा देने के लिए किया जा रहा था।
पुलिस उपायुक्त (साइबर) सिद्धांत जैन ने बताया कि ऐप- एफएचटी और एसएस-इक्विट्रेड के माध्यम से साइबर धोखेबाज लोगों को निवेश पर उच्च रिटर्न के बहाने लुभाते थे और उन्हें धोखा देते थे।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि एफएचटी ऐप को करीब 1.55 लाख लोगों ने डाउनलोड किया था।
निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने ऐप के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गूगल के नोडल अधिकारी को नोटिस भेजा था। जैन ने बताया कि गूगल ने नोटिस पर संज्ञान लेते हुए दोनों ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया।
भाषा आशीष नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.