नागपुर, 11 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर के सोनेगांव और लोकमान्य नगर में हुई विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सोनेगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पहली घटना बुधवार को दोपहर एक बजे सोमलवाडा चौक पर हुई, जिसमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के कर्मचारी दिनेश लड़ी (26) की मोटरसाइकिल एक कंटेनर ट्रक से टकरा जाने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें एक निजी अस्पताल में जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कंटेनर ट्रक चालक महबूब अशफाक खान (21) को गिरफ्तार कर लिया गया है।’
एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना बुधवार देर रात लोकमान्य नगर इलाके में हुई, जिसमें राजू तुलसीराम वाघमारे (40) को रात नौ बजे एक ट्रक ने कुचल दिया।’
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा
योगेश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.