सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 17 मई (भाषा) सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारन क्षेत्र में नहर में नहाने गये दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय ने मंगलवार को बताया कि रामपुर मनिहारन क्षेत्र के रेडी मलकपुर निवासी अभिषेक अपने दोस्तों युवराज और देवेश के साथ सोमवार देर शाम यमुना नहर में नहाने गये थे, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वे तीनों डूबने लगे।
उन्होंने बताया कि शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अभिषेक को बचा लिया लेकिन युवराज (20) और देवेश (21) पानी की तेज धारा में बह गये।
राय ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गये। आज दोनों का अन्तिम सस्कार कर दिया गया।
भाषा सं. सलीम अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.