scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशनदिया दुष्कर्म मामले पर भाजपा की समिति ने नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की

नदिया दुष्कर्म मामले पर भाजपा की समिति ने नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया में पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या किए जाने संबंधी मामले से जुड़े तथ्यों का पता लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से गठित समिति ने बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।

समिति में शामिल भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि इस रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गयी है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बंगाल के हंसखली, नादिया की दुष्कर्म पीड़िता की रेप एवं हत्या घटनाक्रम पर भाजपा द्वारा गठित समिति ने अध्यक्ष जे पी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंपी एवं शीघ्र से शीघ्र पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा हेतु केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।’’

समिति के सदस्यों में वर्मा के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्या, तमिलनाडु से विधायक व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनती श्रीनिवासन, खुशबू सुंदर और पश्चिम बंगाल की विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी शामिल थीं।

समिति के सदस्यों ने 15 अप्रैल को नदिया जिले के हंसखली में पीड़ित नाबालिग लड़की के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी। समिति के सदस्यों ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने के लिए राज्य प्रशासन की आलोचना भी की।

गौरतलब है कि हंसखली में चार अप्रैल को कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने के बाद 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई थी। उसके परिवार ने 10 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि लड़की का शव छीन कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़ित परिवार को आरोपी के परिवार द्वारा कथित तौर पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी।

इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments