scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशनगालैंड में उप मुख्यमंत्री से सड़क-सेतु विभाग वापस लिया गया, चांग को मिला प्रभार

नगालैंड में उप मुख्यमंत्री से सड़क-सेतु विभाग वापस लिया गया, चांग को मिला प्रभार

Text Size:

कोहिमा, 23 अप्रैल (भाषा) नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने शनिवार को विभागों में फेरबदल किया और उप मुख्यमंत्री वाई पैटन से सड़क और सेतु विभाग लेकर एनडीपीपी विधायक एच चुबा चांग को दे दिया।

रियो और चांग वर्ष 1998 से 2003 में एससी जमीर के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में भी मंत्री थे। चांग पिछले साल अप्रैल में तुयेनसांग जिले के नोकसेन विधानसभा सीट से उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

रियो ने नौ फरवरी को चांग को विधि और न्याय मामलों और राज्य शिक्षा अनुंसधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) का सलाहकार नामित किया था।

भाजपा विधायक पैटन के पास अब एकमात्र गृह विभाग रह गया है।

इस बीच, रियो ने विधायक के टी सुखालु को एससीईआरटी की जिम्मेदारी सौंपी है जो स्कूली शिक्षा के भी सलाहकार हैं।

भाषा धीरज शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments