scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमदेशदिल्ली: राज्य स्तरीय मुक्केबाज संपत्ति विवाद में रिश्तेदारों को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार

दिल्ली: राज्य स्तरीय मुक्केबाज संपत्ति विवाद में रिश्तेदारों को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राज्य स्तरीय एक मुक्केबाज को संपत्ति विवाद में अपने चाचा को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और उसकी पहचान राजन के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को पता चला कि वह पहले भी चार आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें हरियाणा में हत्या के प्रयास, अपहरण और अन्य जघन्य मामले हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘राजन फौर (30) का हरियाणा के पानीपत के नंगला पार गांव में रहने वाले अपने चाचा आजाद के साथ संपत्ति विवाद था। पिछले महीने आजाद ने राजन की मां को गालियां दी थी और अपमानित किया था, जिसके बाद राजन ने बदला लेने की ठानी।’

आजाद 23 जून को अपनी कार से अपने गांव जा रहा था तभी राजन और उसके साथियों ने उस पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने बताया कि एक गोली कार को भेदती हुई आजाद की कमर में जा लगी।

पुलिस ने बताया कि हालांकि आजाद ने कार चलाना जारी रखा और उसका पीछा कर रहे राजन को चकमा देते हुए घर पहुंच गया। आजाद को उसके परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हरियाणा पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को रोहिणी इलाके में राजन की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments