नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के 90.34 किलोमीटर लंबे बड़े नालों में से 32.58 किलोमीटर हिस्से से गाद निकाल दी गई है और बचा हुआ काम जून तक पूरा किया जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राजनिवास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा नियुक्त उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को बड़े नालों और नजफगढ़ के बड़े नाले में गिरने वाले अन्य नालों से गाद निकालने के काम की समीक्षा की।
उपराज्यपाल ने दोहराया कि यमुना घाटों और बाढ़ संभावित क्षेत्र को 30 जून तक साफ कर लिया जाएगा और बाकी काम इसके साथ-साथ चलते रहेंगे।
भाषा अर्पणा वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.