scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशदिल्ली में छह मई से शुरू होगा हैबिटैट फिल्म महोत्सव

दिल्ली में छह मई से शुरू होगा हैबिटैट फिल्म महोत्सव

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में छह मई से ‘हैबिटैट अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ (एचआईएफएफ) का तीसरा संस्करण शुरू होगा। महामारी के कारण दो साल इस महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका था।

इस महोत्सव में सिनेमाई कला की सीमाओं को तोड़ती, दुनियाभर की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी जिनमें बदलते हुए विश्व की वास्तविकताओं और धारणाओं का प्रतिबिम्ब परिलक्षित होगा।

यहां इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का समापन 15 मई को होगा। इस दौरान, 94वें अकादमी पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म के तौर पर कोस्टा रिका की ओर से नामित “क्लारा सोला”, 74वें लोकार्नो फिल्म महोत्सव में प्री दु पब्लिक यूबीएस पुरस्कार विजेता फिल्म “हिंटरलैंड”, ज्यूरिक फिल्म महोत्सव में पुरस्कार विजेता “द लास्ट ऑस्ट्रियंस” समेत अन्य फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

हैबिटैट सेंटर के ‘क्रिएटिव प्रोग्राम’ प्रमुख विद्युन सिंह ने कहा, “अन्य फिल्म महोत्सव की अपेक्षा एचआईएफएफ ने छोटा होते हुए भी एक विशेष उपस्थिति दर्ज कराई है और इसके समर्पित दर्शक हैं। इसमें चुनी हुई पुरस्कार विजेता और आलोचकों द्वारा सराही गई फिल्में प्रदर्शित की जाती हैं। दूतावास और सांस्कृतिक केंद्र इसमें हमारी सहायता करते हैं जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। हम हैबिटैट में फिल्मकारों और फिल्म प्रशंसकों का दोबारा स्वागत करने के लिए बेताब हैं।”

महोत्सव के इस संस्करण में हिंदी, संस्कृत, मलयालम, तमिल, भोजपुरी, असमी, बंगाली और अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्में भी दिखाई जाएंगी।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments