नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूडीसीडी) ने महिला हेल्पलाइन नंबर 181 का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। पहले इसका नियंत्रण दिल्ली महिला आयोग (डब्ल्यूसीडी) के पास था।
हेल्पलाइन नंबर 181 ने बुधवार शाम चार बजकर 58 मिनट से नियंत्रण कक्ष में सूचना प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की। बृहस्पतिवार अपराह्न दो बजे तक हेल्पलाइन पर कुल 1024 कॉल आये थे।
दिल्ली महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘‘दिल्ली में महिलाओं की सहायता के लिए स्थापित हेल्पलाइन नंबर 181 का संचालन डब्ल्यूडीसीडी की देखरेख में फिर से शुरू किया गया है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर सूचना को अत्यंत सावधानी से लिया जाए और संकट में फंसी महिलाओं को समय पर और प्रभावी सहायता दी जाए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार हिंसा, दुर्व्यवहार और अन्य समस्याओं से जूझ रही महिलाओं की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण के प्रति समर्पित है।’’
पहले हेल्पलाइन का प्रबंधन दिल्ली महिला आयोग द्वारा किया जाता था। लेकिन पिछले वर्ष चार मई को मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र के अनुसार, केंद्र सरकार के निर्देश के बाद अब इसकी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंप दी गई। महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर हर महीने लगभग 40 हजार कॉल आते हैं।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.