scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशदिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में ईद से पहले खरीदारों की भीड़

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में ईद से पहले खरीदारों की भीड़

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में दो साल बाद,ईद से पहले रविवार शाम खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली।

स्थानीय लोगों के साथ-साथ शहर के अन्य हिस्सों के लोग जामा मस्जिद के आसपास के बाजारों में खाने-पीने की वस्तुएं, कपड़े और जूते खरीदने के लिए दुकानों पर एकत्र थे।

चितली कबर बाजार में एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, ‘‘पिछले दो सालों में लोग कोविड महामारी के कारण ईद नहीं मना सके। इस साल अधिकांश कोविड प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, इसलिए वे त्योहार के लिए सामान खरीद रहे हैं।’’ हालांकि दुकानदार ने यह भी कहा कि खरीदार उस तरह से पैसे खर्च नहीं कर रहे हैं, जैसे वे कोविड से पहले के समय में करते थे।

स्थानीय निवासी बुरहानुद्दीन ने कहा कि लोगों द्वारा रोजा तोड़ने के लिए खाद्य सामग्री खरीदने के कारण भी भीड़ उमड़ पड़ी।

हालांकि, पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के नये मामलों में वृद्धि के बावजूद कई दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारों को भी बिना मास्क पहने देखा गया।

दिल्ली सरकार ने कोविड से संबंधित लगभग सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं, लेकिन संक्रमण की संख्या में वृद्धि को देखते हुए पिछले महीने मास्क लगाने के नियम को फिर से लागू किया गया है।

मंगलवार को चांद दिखने के बाद ईद मनाई जा सकती है।

भाषा संतोष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments