scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशतेलंगाना: आवारा कुत्ते के हमले में 18 महीने के बच्चे की मौत, एक अन्य घायल

तेलंगाना: आवारा कुत्ते के हमले में 18 महीने के बच्चे की मौत, एक अन्य घायल

Text Size:

हैदराबाद, 17 जुलाई (भाषा) तेलंगाना में दो अलग-अलग घटनाओं में आवारा कुत्तों के काटने से 18 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य लड़का घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बच्चे की मौत पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात बच्चा अपने घर से बाहर निकला था और एक कुत्ता उसे कुछ दूर तक घसीट कर ले गया। बाद में कुछ आवारा कुत्ते उस पर झपट पड़े और उसे बुरी तरह नोंचा तथा काटा जिससे वह घायल हो गया।

जवाहर नगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां देर रात को उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

पीड़ित परिवार सिद्दीपेट जिले का रहने वाला है और दो महीने पहले वह जवाहर नगर में रहने आया था।

शोकाकुल बच्चे की मां ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह दवा लेने के लिए घर से बाहर गई थी। उसने बताया कि बच्चा घर के अंदर खेल रहा था और खेलते-खेलते जब वह बाहर आया तो कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। उसने कहा कि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

महिला ने रोते हुए कहा, ‘‘बच्चों को कुत्तों के हमले में खोना हमारी किस्मत ही बन गई है। हम उसे बहुत प्यार करते थे। हम समझ नहीं पा रहे कि यह कैसे हो गया। सिर्फ पांच-दस मिनट में यह सब हो गया। हम तो अपने गांव एकादशी मनाने जाने वाले थे लेकिन हम उसे (बेटे को) ऐसे ले जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या बहुत अधिक है, इसलिए अधिकारियों को कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि अन्य लोगों को ऐसी त्रासदियों का सामना न करना पड़े।

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कुत्तों के हमलों की बढ़ती घटनाओं की शिकायतों पर गौर करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह आवारा कुत्तों की समस्या वाले इलाकों के निवासियों की शिकायतें प्राप्त करने के लिए एक ‘टोल फ्री नंबर’ या ‘कॉल सेंटर’ स्थापित करें।

उन्होंने अधिकारियों को कुत्तों के आतंक से बचने के लिए टीकाकरण अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि हैदराबाद के सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों और राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुत्ते के काटने के पीड़ितों के उपचार के लिए वे दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में जगतियाल जिले के मंगेला गांव में मंगलवार शाम अपने घर के सामने खेल रहे सात वर्षीय बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया।

उसने बताया कि बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चा खतरे से बाहर है।

भाषा धीरज सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments