scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशड्यूटी पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी पंजाब सरकार

ड्यूटी पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी पंजाब सरकार

Text Size:

चंडीगढ़, 20 अप्रैल (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

उन्होंने यहां पंजाब पुलिस के 23,000 से अधिक अधिकारियों और कर्मियों को ऑनलाइन तरीके से संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें मादक पदार्थ, आतंकवाद, अवैध खनन, भ्रष्टाचार के साथ-साथ अपराधियों के खिलाफ कतई सहन नहीं करने (जीरो टॉलरेंस) की नीति अपनाने का निर्देश दिया।

उन्होंने पुलिस से राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बिना किसी पूर्वाग्रह के कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा।

पंजाब पुलिस के कल्याण के लिए एक अन्य निर्णय में, मान ने इस वित्तीय वर्ष से पुलिस कल्याण कोष को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये करने की घोषणा की।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पंजाब पुलिस को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए अपने बेहतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments