ठाणे, 25 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने 71 वर्षीय महिला पर हमला करने के आरोप में एक ही परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पीड़ित महिला ने उन पर हमला करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी के मुताबिक, एक अदालत के आदेश पर मामला मंगलवार को दर्ज किया गया।
शिकायतकर्ता और आरोपी शहर के चराई इलाके में एक ही हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं। नौपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में वरिष्ठ नागरिक ने कहा कि उसे उसकी धार्मिक और खान-पान की आदतों को लेकर निशाना बनाया गया।
उसने एक परिवार के चार सदस्यों पर उसके साथ मारपीट करने और पानी और बिजली की आपूर्ति काटकर उसे परेशान करने का आरोप लगाया।
अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता के परिवार को ब्रिटेन चले जाने के लिए भी कहा।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 506(2) (आपराधिक धमकी) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
भाषा संतोष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.