नयी दिल्ली, 2 मई (भाषा) विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंध समिति के वहां परिसर में अदालत द्वारा नियुक्त कमिश्नर को किसी प्रकार की वीडियोग्राफी एवं सर्वेक्षण करने की अनुमति नहीं देने के निर्णय की आलोचना की और पूछा कि वे क्या छिपाना चाहते हैं ।
आरएसएस से संबद्ध विहिप ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मस्जिद के प्रबंधक अंजुमन इंतजामिया मस्जिद के फैसले को ‘अदालत की अवमानना’ बताया और सुझाव दिया कि सरकार को इस पर करीबी नजर रखनी चाहिए ।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, ‘‘ यह अदालत की अवमानना है । वे अदालत के आदेश को कैसे इंकार कर सकते हैं ।’’
उन्होंने कहा कि वे अदालत द्वारा नियुक्त कमिश्नर को ज्ञापवापी मस्जिद के परिसर में वीडियोग्राफी और सर्वेक्षण करने से कैसे मना कर सकते हैं ।
उन्होंने पूछा, ‘‘ ऐसा क्या है जिसे आप (मस्जिद प्रबंधन समिति) छिपाना चाहते हैं । यह अदालत के लिये कोई प्रतिबंधित क्षेत्र नहीं है। ’’
भाषा दीपक दीपक उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.