लखनऊ/उन्नाव (उत्तर प्रदेश), 24 अप्रैल (भाषा) अपने विवादास्पद बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साक्षी महाराज ने अब हिंदुओं को सलाह दी है कि वे ‘जिहादियों’ से निपटने के लिए अपने घर में तीर-कमान रखें। उन्होंने कहा कि जब लोगों की भीड़ ‘जिहाद’ करेगी तो पुलिस बचाने नहीं आयेगी।
उत्तर प्रदेश की उन्नाव सीट से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर डाली गई पोस्ट में ‘जिहाद’ करने आए लोगों की भीड़ से बचने के लिए पुलिस पर भरोसा नहीं करने की हिदायत भी दी है।
उन्होंने टोपी लगाए और हाथों में लाठी-डंडे लिए नौजवानों की भीड़ की एक तस्वीर लगाते हुए पोस्ट में लिखा, ‘आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए, तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं है, तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी।’’
वह आगे लिखते हैं, ‘‘ऐसे मेहमानों के लिये शीतल पेय की एक दो पेटी, असली वाली कुछ तीर-कमान हर घर में होनी चाहिए। जय श्री राम।’ पोस्ट में उन्होंने कहा कि जब ये लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा।
इस बारे में पूछे जाने पर साक्षी महाराज ने माना कि यह पोस्ट उन्हीं के फेसबुक पेज से की गई है और वह इससे पूरी तरह सहमत हैं।
इस पोस्ट की जरूरत क्यों पड़ी, इस सवाल का भाजपा सांसद ने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए उलटे सवाल कर दिया कि क्या हिंदू पिटने के लिए ही हैं। इसे पहले वर्ष 2015 में मेरठ में लोगों को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि था कि हिंदू महिलाओं को हिंदुत्व की रक्षा के लिए कम से कम चार बच्चों को जन्म देना चाहिये। इसी साल उन्होंने कहा था कि मदरसे आतंकवादी तैयार कर रहे हैं और अपने बच्चों को ‘लव जिहाद’ के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
वर्ष 2017 में साक्षी महाराज ने बयान दिया था कि देश की आबादी उन लोगों की वजह से बढ़ रही है, जो चार पत्नी और 40 बच्चों की बात करते हैं।
भाषा सलीम सं
संतोष
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.