scorecardresearch
Monday, 21 July, 2025
होमदेशजलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने के लिए उससे ‘उबरने की तैयारी’ करना जरूरी: मिश्रा

जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने के लिए उससे ‘उबरने की तैयारी’ करना जरूरी: मिश्रा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा ने सोमवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के संबंध में उठाए जाने वाले कदमों की तैयारी से आगे बढ़कर उनसे “उबरने की तैयारी” की ओर बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि आपदाओं के बाद उनके प्रभाव से उबरने की दिशा में हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं।

इंडोनेशिया के बाली में पांचवें विश्व पुनर्निर्माण सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मिश्रा ने लगभग दो दशक पहले हिंद महासागर में आई सुनामी की विभीषिका और अन्य आपदाओं को याद किया।

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, विश्व बैंक, आपदा संकट निराकरण वैश्विक मंच और इंडोनेशियाई सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन में मिश्रा ने पांच बिंदु गिनाए जो आपदा के बाद पुनर्निर्माण और उबरने की प्रक्रिया में निहित होने चाहिए।

उन्होंने कहा, “हमें आपदा से घरेलू स्तर पर उबरने से आगे बढ़कर सामुदायिक स्तर पर उबरने की ओर बढ़ना चाहिए। कोविड-19 महामारी ने आपदा से उबरने की हमारी सोच में एक नया आयाम जोड़ दिया है। अब हमें आजीविका, गरीबी और असामनता पर ज्यादा जोर देना होगा।”

भाषा

यश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments