जम्मू, 26 अप्रैल (भाषा) अनिर्धारित बिजली कटौती और पीने के पानी की कमी से परेशान लोगों ने मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया और जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जेसीसीआई) ने चेतावनी दी कि अगर संकट का तुरंत समाधान नहीं किया गया, तो उपभोक्ता बिलों का भुगतान करना बंद कर देंगे।
उद्योगपतियों ने उद्योग को बिजली उपलब्ध कराने में प्रशासन की कथित विफलता पर भी गंभीर चिंता जताते हुये कहा कि कारोबारी एक शिफ्ट में काम की योजना बना रहे हैं, जिससे कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है।
जेसीसीआई के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 10 दिनों में, हम प्रशासन के बार-बार आश्वासन के बावजूद सबसे खराब बिजली और पानी के संकट का सामना कर रहे हैं … लोग हमसे संपर्क कर रहे हैं और अपने बिल का भुगतान बंद करने पर विचार कर रहे हैं, जो स्थिति को देखते हुए एक सही निर्णय है।’’
बारी ब्राह्मण औद्योगिक संघ के अध्यक्ष ललित महाजन और जेसीसीआई के पदाधिकारियों के साथ मौजूद गुप्ता ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से उद्योग और आम घरों को चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठाने का आग्रह किया।
महाजन ने कहा कि बिजली संकट से कारोबारियों को नुकसान हो रहा है।
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.