scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के सांबा में अमरनाथ तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए 22 स्थान तय किये गये

जम्मू-कश्मीर के सांबा में अमरनाथ तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए 22 स्थान तय किये गये

Text Size:

जम्मू, सात मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को ठहराने के लिए 22 स्थानों को तय किया गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सांबा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए चिन्हित किये गये 22 स्थानों का एक दिवसीय दौरा किया।

अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी और यह 43 दिन तक चलेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि गुप्ता ने जिले में यात्रियों के ठहरने और जलपान के लिए चिन्हित किए गए सभी स्थानों का दौरा किया और अधिकारियों को यात्रा सुचारू रूप से चलाने और जारी कार्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि जिन स्थानों की पहचान की गई है, उनमें सरकारी स्कूल, कॉलेज भवन, नोनाथ आश्रम, घगवाल, विजयपुर, बरियान में मंदिर परिसर और अन्य स्थान शामिल हैं। उन्होंने कोविड महामारी के कारण दो साल बाद होने वाली तीर्थयात्रा के लिए इस वर्ष बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना के मद्देनजर बुनियादी ढांचे को बढ़ाने का निर्देश दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त ने नोडल अधिकारियों को यात्रियों के रहने, पेयजल, बिजली और साफ-सफाई समेत विभिन्न सुविधाओं का जायजा लेने और उन्हें सौंपे गए कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments