scorecardresearch
Monday, 3 June, 2024
होमदेशजबलपुर के कबाड़ गोदाम में विस्फोट के मामले में दो गिरफ्तार; घटनास्थल से बरामद हुए शरीर के अंग

जबलपुर के कबाड़ गोदाम में विस्फोट के मामले में दो गिरफ्तार; घटनास्थल से बरामद हुए शरीर के अंग

Text Size:

जबलपुर, अप्रैल (27) मध्य प्रदेश पुलिस ने शनिवार को जबलपुर में हाल ही में एक कबाड़ के गोदाम में हुए विस्फोट के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट स्थल से मानव शरीर के अंग बरामद किए गए हैं। यह विस्फोट 25 अप्रैल को शहर के खजरी-खिरिया इलाके में हुआ था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कबाड़ गोदाम विस्फोट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी पहचान फहीम और सुल्तान के रूप में हुई है।

जबलपुर में चार आयुध कारखाने और एक केंद्रीय आयुध डिपो हैं।

दुबे ने कहा कि गोदाम में बेकार पड़े गोला-बारूद का भंडार था, जिसे कचरे के रूप में नीलाम किया गया था।

उन्होंने बताया कि फहीम गोदाम मालिक रजा शमीम का बेटा है, जबकि सुल्तान उनका सहयोगी है।

उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से मानव शरीर के अंग बरामद किए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए भेजा गया है।

दुबे ने कहा कि दो लापता व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों के डीएनए नमूने एकत्र करने की प्रक्रिया जारी है। उनके अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य एजेंसियों ने दुर्घटनाग्रस्त गोदाम का निरीक्षण किया है।

भाषा सं दिमो

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments