चेन्नई, 14 मई (भाषा) तमिलनाडु के चेन्नई में मंगलवार को एक रूसी दंपति को 20 लाख रुपयों की नकदी बरामद होने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि रूसी दंपति जब एक घरेलू उड़ान से दिल्ली से चेन्नई पहुंचे तब अधिकारियों को उनके बैग से बीस लाख रुपये की भारतीय मुद्रा मिली। अधिकारियों ने कहा कि चूंकि रूसी दंपति के पास नकदी के लिए वैध कागजात नहीं थे, इसलिए उन्हें आयकर अधिकारियों ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। रूसी दंपति अपने बच्चे के साथ चेन्नई पहुंचे थे।
भाषा
पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.